राजपूत एकता मिशन द्वारा 18 मार्च 2018 को टाउन हॉल सभागार, औरंगाबाद (बिहार) में आयोजित सेमिनार-सह-सम्मान समारोह सफलतापूर्ण संपन्न हुआ।
माननीय सांसद सुशील कुमार सिंह,प्रसिद्ध फ़िल्म कलाकार सुरेंद्रपाल सिंह, भोजपुरी गायिका एवं नायिका प्रतिभा सिंह, नेपाल मूल के समाज सेवी एवं राजनेता ई.शालिग्राम सिंह,व इंटरनेशनल मोटिवेटर भूपेंद्र सिंह राठौड़, बोंदिली राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन- तेलंगाना के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह बैश, झारखंड क्षत्रिय सभा से अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह सहित पूरे देश से कई गणमान्य लोंगों ने हिस्सा लिया।
कुछ राजनेता अपनी व्यस्तता के कारण वचन देकर भी कार्यक्रम में भाग नही ले पाए । लेकिन कुछ राजनेता डर से राजपूत मंच पर आने से परहेज कर गए -धिक्कार है ऐसे राजनेताओं का।
माननीय सांसद सुशील बाबू के सार्थक सहयोग और समाज के प्रति सकारात्मक सोंच की वजह से तथा
समाजसेवी सुनील कुमार सिंह जी एवं युवा कार्यकर्ता मितेन्द्र सिंह के सफल व्यवस्था की वजह से यह कार्यक्रम काफी सफल रहा।
बम्बई से आये फ़िल्म नायक सुरेंद्र पाल के डायलॉग व कलकत्ता से पधारी प्रसिद्ध गायिका व नायिका प्रतिभा सिंह की गायिकी ने कार्यक्रम में समां बांध दी।
युवाओ की समस्याओं पर विशेषज्ञों के व्याख्यान सुनने को मिला। देश के कई राज्यों से चुने हुए कई प्रख्यात हस्तियों को सम्मानित भी किया गया।
पार्टीवाद से ऊपर उठकर भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में हिस्सा लिए। मिनी चितौड़गढ के नाम से जाने जाना वाला और देव सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध सम्पन्न राजपूतो वाला जिला औरंगाबाद को राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने और समाज को संगठित करने का आ. भा. राजपूत एकता मिशन का प्रयास सार्थक व सफल रहा।