अ० भा० राजपूत एकता मिशन द्वारा18th March 2018 (Sunday) को11 बजे से Town Hall Auditorium, Aurangabad (Bihar) में आयोजित हो रहे “सम्मेलन और सम्मान समारोह” की तैयारी हेतु 4 दिनों तक औरंगाबाद में रुकने का मौका मिला।
देश के विभिन्न भागों से लोंगों का इस सम्मेलन में पहुंचने की स्वीकृति आ रही है । सम्मानित अतिथियों के ठहरने हेतु होटल की व्यस्था की गई है।
यहाँ अवस्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के दर्शन का सौभाग्य मिला। (भारत का एक मात्र सूर्य मंदिर है जो पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है ).
बिहार के औरंगाबाद जिले में देव स्थित ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख “सूर्य मंदिर” अपनी विशिष्ट कलात्मक भव्यता के लिए सर्वविदित और प्रख्यात होने के कारण सदियों से देशी विदेशी पर्यटकों, श्रद्धालुओं और छठ प्रेमियों की अटूट आस्था का केंद्र बना हुआ है।
औरंगाबाद के इस पवित्र भूमि पर आयोजित हो रहे इस सम्मेलन और सम्मान समारोह में आप सभी का स्वागत है