सफल एवं शानदार रहा दिल्ली का क्षत्रिय सम्मेलन

19 नवम्बर को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा एक विशाल सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस राष्ट्रिय क्षत्रिय समागम में देश भर के दिग्गज क्षत्रियों ने शिरकत किया।

*जातिगत आरक्षण समाप्त हो और सबको आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले*- इस माँग का प्रस्ताव पारित हुआ और सरकार से अपील की गयी।

इस सम्मेलन मे संजय लीला भंसाली की विवादित *फिल्म”पद्मावती”* पर भी चर्चा हुई और इस फिल्म का राजपूत समाज ने जोरदार विरोध किया।सर्व सम्मति से फैसला हुआ कि हिंदू संस्कृति से और हमारे इतिहास से खिलवाड़ करने वाली इस *फ़िल्म को हम पूरे भारत मे किसी सिनेमाघरों में कतई प्रदर्शित नहीं होने देंगे।*

स्टेडियम मे भारी संख्या मे उपस्थित राजपूत समाज को संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर सहित महामंत्री अनिल सिंह चंदेल, वरिष्ठ वकील एपी सिंह, इंदौर से विजय सिंह परिहार सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर महाराजा रघुवीर सिंह सिरोही, राजा अनिरुद्ध पाल सिंह, युवराज चन्द्रविजय सिंह, युवराज अंबरीष पाल सिंह, श्याम सिंह राणा, वरिष्ठ राजनेता गुरचरण सिंह चरक, शेर सिंह राणा, सीमा राणा, यशपाल राणा, प्रदीप सिंह सिंगरोली, निर्मल सिंह, डॉ विनय प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*इस सम्मेलन को सफल बनाने मे अ० भा० राजपूत एकता मिशन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।*